क्या मांगू (kya mangu) shani raj hindi script
ꜱʜᴀɴɪ ʀᴀᴊ ᴩʀᴇꜱᴇɴᴛꜱ
KYᗩ ᗰᗩᑎGᑌ (क्या मांगू)
क्या मांगू भला मै तुझसे
तु मुझे सपने हज़ार देता हैं
दिया है मुझे तुझे उस रब ने
जो खुदा जिंदगी ओर मौत देता है
जरूरत नही ह हमें किसी की
तु मुझे हर चीज़ देता है
क्या मांगू भला म तुझसे
तु मुझे सपने हज़ार देता है
प्यार के समुन्द्र मे डूबे है ऐसे
डूबा हो कोई पथर जैसे
वो पथर पानी को हटाकर
जमीन को पास कर देता है
क्या मांगू भला मै तुझसे
तु मुझे खुशियाँ हज़ार देता है
आउगा एक दिन लेके मै बारात
संग होंगे घर वाले साथ
कभी नही छोड़ंगे फिर हम
जब थाम लेंगे हाथो मे हाथ
शुक्रियादा करता हु उस पिता का मै
जो अपनी बेटी हो मुझे देता है
क्या मांगू भला मै तुझसे
तु मुझे सपने हज़ार देता है!!
Written by
///shani raj (sandeep kumar)/////
Mohammed urooj khan
21-Oct-2023 11:30 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
madhura
20-Oct-2023 11:34 AM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
20-Oct-2023 08:08 AM
👏👌
Reply